Breaking News

पदक जीतने वाली तूलिका मान (Tulika Mann) ने सबकों इस मौके पर भरोसा दिलाया कि अभी से वो अगले गेम्स की तैयारी में जुट जाएंगी और अगली बार गोल्ड की तैयारी (Planing For Gold Medal) करेंगी.

नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2023) में जूडो में सिल्वर मेडल (Silver Medal in Judo) जीतने वाली टैगोर गार्डन (Tagore Garden) की तूलिका मान (Judo Player Tulika Mann)की जब घर वापसी हुई तो वहां उनके स्वागत में काफी संख्या में इलाके के लोग उमड़ पड़े. मौके पर मौजूद लोग फूल मालाओं से तूलिका का स्वागत (Welcome by flowers Garlands) कर रहे थे और जीत पर बधाई दे रहे थे.

Share Article: